Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

टिकट पर लिखे मोबाइल नं से मृतक युवक की हुई शिनाख्त

 


रेवती - बलिया  : छपरा बलिया रेल खंड पर रविवार की देर सायं सुरेमनपुर व दलछपरा रेलवे स्टेशन के बीच नारायणगढ़ गांव के समीप किसी ट्रेन से गिरकर मृतक अज्ञात  युवक की शिनाख्त उसके जेब में मिले टिकट पर लिखे मोबाइल नं से 24 वर्षीय अमरजीत पुत्र बाबू महतो निवासी गांव कतरा ,थाना मनीगांछी जिला दरभंगा (बिहार) के रूप में हुई। 

बताते चलें कि रविवार की देर सायं मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी। बाद में मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा उसके जेब की तलाशी लेने पर टिकट पर लिखे मोबाइल नं से उसके परिजनो से पुलिस द्वारा संपर्क किए जाने पर शिनाख्त हुई। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में आवश्यक पंचनामा के साथ सोमवार को पोस्टमार्टम हेतू बलिया भेज दिया गया।


पुनीत केशरी

No comments