Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पूज्य संत पशुपतिनाथ बाबा की जयंती पर आयोजित शतचंडी महायज्ञ की निकाली गई कलश यात्रा

 


गड़वार(बलिया) परम पूज्य संत पशुपति नाथ बाबा की 112वीं जयंती के अवसर पर क्षेत्र के बभनौली गांव स्थित माँ काली धाम पर आयोजित सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के लिए सोमवार को भव्य व विशाल  कलश यात्रा लखनेश्वर डीह के महंत बालकदास के सानिध्य में गाजे बाजे,घोड़ा के साथ निकाली गई।कलश यात्रा में शामिल महिला पुरुष हनुमानगढ़ी मंदिर से जल कलश में भरकर माता व बाबा के जयकारे लगाते हुए मुख्य बाजार,थाना चौराहा होते हुए बभनौली पहुंचे।यात्रा में शामिल पुरुष,महिलाएं,बालक, बालिकाओं की छटा देखते ही बन रही थी।पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था।यज्ञ स्थल पर पहुंचने पर यज्ञाचार्य रोहित पांडेय ने सहयोगी आचार्य गणों के साथ पंचांग पूजन व मंडप प्रवेश कराया।मुख्य यजमान के रूप में श्रीनिवास उपाध्याय सपत्नीक हैं।यज्ञ समिति के अध्यक्ष श्रीनाथ उपाध्याय ,डॉ. अखिलेश प्रजापति,संतोष उपाध्याय, राजेश मिश्रा,सुनील उपाध्याय,शिवप्रसाद,धनशेर वर्मा,मन्नू सिंह,सतीश उपाध्याय, राघवेंद्र पांडेय,भूपनाथ पांडेय समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुजन शामिल रहे।



रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments