Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शासन द्वारा सड़को को गड्ढा मुक्त करने के सपनो पर लगाया जा रहा चुना



मनियर बलिया । शासन ने क्षेत्र मे टुटी फुटी सड़को को गड्ढा मुक्त करने के लिए काफी प्रयासरत है लेकिन आलम यह है कि एकतरफ से सड़क की मर्मत  हो रही है तो दुसरी तरफ उखड़ती जा रही है बतादे टीएस बन्धे पर  मनियर बस स्टैन्ड से मुडियारी सुल्तानपुर तक कि शासन के तरफ से सड़को को गड्ढा मुक्त करने  के लिए लाखो रूपये लागत से कार्य स्वीकृत है जिसपर कार्य चल रहा है सड़क को  बनाने मे़ मानक  की अनदेखी कर हो रहे कार्य के  कारण  यह है कि एक तरफ  से सड़क पिच हो रही है तो दुसरी से उखड़ती जा रही है उखडी सड़क को झाडु से लोग बहार रहे है   मानिकपुर निवासी सुरेन्दर सिह ,विनय कुमार सिह ,रीगवन मठिया निवासी परमात्मा नन्द गिरी व कस्वा निवासी राजु उपाध्याय के विरोध के बाद भी कार्य मे कोई कार्य मे तब्दील नही है  गांव की जनता ने मागं की है कि मानक के अनुसार यदि सड़क की मर्मत नही हुई व  सड़क कार्य पर करारहे लोगो पर यदि कारवाई नही हुई तो सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होगें


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments