सेवा निवृत शिक्षक के निधन पर शोक
मनियर बलिया ।शिक्षा क्षेत्र मनियर के मनोरथपुर निवासी सेवा निवृत शिक्षक टेगरी प्रसाद 80वर्ष पुत्र स्वर्गिय अकलु राजभर का निधन रविवार की दोपहर 12बजे हो गया बताया जाता है कि उक्त शिक्षक लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहे थे रविवार को अचानक तवियत विगड़ी परिजन हास्पिटल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि बारह बजे दिन मे अन्तिम सांस ली उनका अन्तिम संस्कार सरजु नदी के तट पर किया गया मुख्गनि उनके पुत्र सुदिष्ठ नरायन ने दी मौत की सुचना मिलते ही शिक्षक सहित समाज सेवी लोगो का सन्तवना देने के लिए ताता लगा रहा ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments