Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सीएचसी रेवती पर कार्यरत फार्मासिस्ट के निधन पर शोक

 


रेवती - बलिया : स्थानीय सीएचसी रेवती पर एक दशक से कार्यरत 50 वर्षीय फार्मासिस्ट डां सच्चिदानंद तिवारी की मंगलवार की सुबह निधन हो गया।

बताया जाता है कि सोमवार की शाम उन्होंने अस्पताल में ड्यूटी भी किए। मंगलवार की सुबह फ्रेश होने के लिए कमरे में गए उसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गयी। अस्पताल में मौजूद डा. ए के वर्मा, डा.बद्री राज यादव व चीफ फार्मासिस्ट सहाबुद्दीन ने उपचार भी किया। उपचार के घंटा भर बाद उनकी असमायिक मौत हो गयी । उनके निधन का समाचार सुनते ही स्वास्थ्य कर्मियों में शोक की लहर छा गई। मृतक के परिजन कानपुर में स्थाई रूप से रहते हैं। परिवार में पत्नी व एक लड़का है । सूचना पर नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, समाजसेवी अमित पांडेय पप्पू, मुकेश तिवारी, भाजपा नेता महेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग सीएचसी पहुंच कर घटना की जानकारी लिए। सीएचसी अधीक्षक डा. रोहित रंजन ने बताया कि घटना से विभाग के उच्चाधिकारियो को अवगत कराते हुए शव को जिला अस्पताल बलिया भेज कर उनके परिजनो को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के बलिया आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।


पुनीत केशरी

No comments