Breaking News

Akhand Bharat

नारायनपाली क्रिकेट प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में स्टार इलेवन रही विजयी



गड़वार(बलिया):क्षेत्र के नारायनपाली गांव में चल रहे नारायनपाली  प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के द्वितीय दिवस  का मैच स्टार इलेवन व ग्रीन लाइब्रेरी टीम के मध्य खेला गया। जिसमें स्टार इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर  60 रन का लक्ष्य प्रतिद्वंद्वी टीम को दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्रीन लाइब्रेरी की टीम ने निर्धारित ओवर में सभी विकेट खोकर 50 रन बनाकर सिमट गई।इस प्रकार स्टार इलेवन की टीम 10 रन से विजई हुई।इसके पूर्व बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी मुकुल दुबे ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का आगाज किया।एंपायर के रूप में अभिषेक यादव व बृजेश दुबे रहे।स्कोरर कौशल भारतीय तथा कॉमेंटेटर अमित प्रजापति,आकाश यादव रहे।

रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments