Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाढ़ आपदा में फसल नुकसान पर 1,74,19,25100 रूपये का भुगतान


 

बलिया। अपर जिलाधिकारी (वि/रा) ने बताया है कि जनपद बलिया में वर्ष 2022 में गंगा एवं सरयू नदी में आयी बाढ़ से किसानों के फसल नष्ट हो जाने के उपरांत सरकार की ओर से फसल क्षति पर कृषि निवेश अनुदान का वितरण किया गया है, जिसमें जनपद के कुल 7055 कृषकों का डाटा लेखपालों के माध्यम से राहत आयुक्त की वेबसाइट पर फिट किया गया जिनको ई-कुबेर के माध्यम से अब तक कुल 6754 किसानों को कृषि निवेश अनुदान के रूप में 1,74,19,251 00रूपये का भुगतान किया जा चुका है। शेष कृषकों के बैंक खाते त्रुटिपूर्ण अथवा आईएफएससी कोड जिनमें गलत होने के कारण धनराशि प्रेषित नहीं हो पाया है। इन कृषको में से 70 कृषकों के बैंक खाते के विवरण का संशोधन कर लिया गया है और शेष 231 कृषकों के बैंक खाते का संशोधन लेखपाल स्तर से किया जा रहा है। संशोधन हो जाने के उपरांत जल्द ही उनके बैंक खाते में धनराशि प्रेषित कर दी जाएगी।


रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments