Breaking News

Akhand Bharat

ठंड व गलन से पांचवें दिन भी नहीं मिली राहत


 

रेवती (बलिया):बीते 30 दिसंबर से शुरू हुए कोहरे, ठंड व गलन से पांचवें दिन भी जारी रहने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। धूप के न निकलने से काम धंधा भी प्रभावित रहा। दोपहर में बाजार में भी सन्नाटा पसरा रहा । काम के अभाव में मजदूरों की मजदूरी भी प्रभावित रही। लोग अपने घरों से बाहर तथा व्यवसायी दुकान के सामने अपने स्तर से अलाव जलाकर ठंड से राहत लेते रहे।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments