Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कलेक्ट्रेट सभागार में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम






बलिया। राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के अध्यक्षता में हुआ। इस कार्यक्रम में 5 नवजात बच्चियों का केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। इनकी माताओं को बेबी किट एवं सम्मान पत्र दिया गया। साथ ही जनपद के विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, खेल, साहसिक कार्य आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं को सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त जी द्वारा सम्मान पत्र एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लोगो लगा हुआ कप, टी-शर्ट एवं टोपी का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में बालिकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। साथ ही 50 बालिकाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।


माननीय सांसद ने कहा कि बेटियां न केवल समाज के लिए बल्कि राष्ट्र के लिए भी आवश्यक है। आज के समय में बेटी और बेटों में कोई अंतर नहीं रह गया है। बेटियां हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं और देश का गौरव बढ़ा रही हैं।


इस कार्यक्रम में संबंधित विभागों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गयी।


रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments