Breaking News

Akhand Bharat

एम्स पटना के ओंकोलोजी हेड डा जगजीत सिंह ने आई टी बी पी जवानो को कैंसर रोग ,पहचान सावधानियां व ईलाज की दी जानकारी

 





जलालपु|आइटीबीपी  6वीं वाहिनी परिसर में पटना एम्स के सुप्रसिद्ध चिकित्सक कैंसर रोग विशेषज्ञ हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ जगजीत कुमार पांडेय ने आइटीबीपी कैंप परिसर में  सभी जवानों को कैंसर के लक्षण और उपचार संबंधित जानकारियां दी| अपने मुहिम कैंसर हारेगा और देश जीतेगा के विषय में भी बताया| उन्होंने संबोधन में चर्चा करते हुए कहा कि कैंसर बीमारी है जिसको चौथा स्टेज आने के बाद बचाया नहीं जा सकता |वह लाइलाज बन जाता है |अगर शुरुआती दौर से तीसरा स्टेज तक कैंसर की पहचान हो जाए तो रोगी को बचाया जा सकता है |इसके लिए जरूरी टिप्स सभी जवानों को दी| आइटीबीपी के सेनानी टी सॉन्गथान ने डॉक्टर जगजीत पांडेय को सम्मानित किया|बाद मे डा पांडेय ने जवानो के साथ मिलकर आई टी बी पी कैम्प परिसर मे पौधा भी लगाया| मौके पर  असिस्टेंट कमांडेंट चिरंजी साहब, इंसानियत जिंदाबाद टीम के विवेकानंद तिवारी ,वंशीधर तिवारी, नागेंद्र राय, डॉ शैलेश कुमार सिंह ,डॉक्टर मुन्ना भास्कर ,प्रिंस कुमार ,विजय यादव अमर यादव सहित क ई उपस्थित थे|


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments