Breaking News

Akhand Bharat

शनिवार को बंद रहेगी बिजली सप्लाई


 

हल्दी।विद्युत उपकेंद्र सोनवानी पर दिघार विद्युत केंद्र से आने वाली सप्लाई के लिए मझौवा व अन्य गाँवों के पास के 33 हजार के झुके विद्युत खम्भो को सीधा करने व अन्य मरम्मत कार्यो को लेकर शनिवार 18 फरवरी को छह घंटे विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। विद्युत कर्मचारियों ने मरम्मत कार्य के लिए तैयारी पूरी कर ली है। विद्युत उपकेंद्र सोनवानी के जेई कमलेश कुमार ने बताया कि शनिवार को मरम्मत कार्य के लिए सुबह 9 बजे से लेकर शाम 03 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। खेतों में 33 हजार के जो खंभे झुक गए है उन्हें सीधा करना आवश्यक है।

रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments