Breaking News

Akhand Bharat

चूल्हे की चिंगारी से लगी आग तीन रिहायशी झोपड़िया जल कर राख

 



दुबहर । क्षेत्र के नगवा गांव में बृहस्पतिवार की दोपहर चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में तीन रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गई । ज्ञात हो कि नगवा हरलाल छपरा निवासी खैरुन् निशा की बहु अपने घर में खाना बनाकर दोपहर में सो गई कुछ देर बाद चूल्हे की चिंगारी से उसके छप्पर में आग पकड़ ली, जो देखते ही देखते खैरून निशा पत्नी विजय भांट, निसार पुत्र विजय भांट, समीम पुत्र विजय भांट  की रिहायशी झोपड़ियां जल गई । उसमें रखा दैनिक उपयोग का सारा सामान अनाज, बर्तन, गहना, कपड़ा आदि जलकर राख हो गया । सूचना पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस एवं स्थानीय थाने की पुलिस ने मौका मुआयना कर अधिकारियों को सूचित किया ।

रिपोर्ट:- नितेश पाठक

No comments