Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

समान शिक्षा संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने लोगों को किया जागरूक




चितबड़ागांव (बलिया)।  स्थानीय नगर पंचायत चितबड़ागांव मुख्य बाजार में समान शिक्षा संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पदाधिकारियों ने कटोरा लेकर भीख मांगते हुए लोगों से समान शिक्षा दिए जाने की अपील की ।

   प्राप्त जानकारी के अनुसार समान शिक्षा संघर्ष मोर्चा के संयोजक राधेश्याम यादव ने कटोरा लेकर पीसीओ तिराहे से होते हुए कस्बे के चारों ओर चट्टी चौराहों पर आमजनों ,दुकानदारों तथा व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि आगामी 2024 में  होने वाले लोकसभा चुनाव में दलगत नेताओं से यह तय करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग कीजिए तथा यह सुनिश्चित कराइए कि पूरे देश में शिक्षा एक समान हो तथा पूर्व व वर्तमान सांसद के साथ ही विधायक अपने बच्चों की तरह वोट देने वाले बच्चों को भी पढ़ने की व्यवस्था करें अन्यथा सरकारी सुविधा छोड़ दें कहा कि पूरे देश में लूट ,खसोट, भ्रष्टाचार, अन्याय तथा अत्याचार के साथ ही दबे ,कुचले, गरीब ,असहाय तथा मजलूम व्यक्तियों का शोषण चरम सीमा पर है जिसे खत्म किया जाए । वार्ता के दौरान समान शिक्षा संघर्ष मोर्चा के संयोजक राधेश्याम यादव ने बताया कि पूरे देश में चाहे वह गरीब हो या चाहे वह धनवान हो सभी लोगों के बच्चों के लिए समान शिक्षा हो  और सरकारी सुविधा जन जन तक पहुंचे यही हमारे संगठन की मुख्य मांगे हैं ।तथा कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती पूरे देश में यह अभियान जारी रहेगा चाहे इसके लिए हमारे संगठन को किसी भी हद तक जाना पड़े। रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments