पुलिस के प्रयास से करीब एक दशक से खोये अपने पुत्र को पाकर माता के खिले चेहरे
मनियर बलिया ।करीब एक दशक पूर्व से गायब युवक को लवारिस हालत में देख रविवार को पुलिस थाने लायी सुपुर्द नामा लिखकर युवक को उनके परिजनो को सौपा दिया जिससे बच्चे कि माता का चेहरा खिलगये ।पुलिस ने बताया कि मनियर में लवारिस हालत मे विछुब्ध युवक को घुमते हुए देखा गया । थाने पर लाकर नहलाया खाना खिलाया फिर गहनता पुर्वक पूछताछ की गयी तो युवक गांव व का नाम पता बताया। पुलिस ने गांव मुरासो थाना मइल जनपद देवरिया निवासी युवक अगेंश यादव पुत्र रामसुमेर यादव के परिजनों को सुचना दी गयी गावं के प्रधान सतेन्दर यादव पुत्र गोपाल यादव के साथ युवक की माता कलावती देवी पत्नी रामसुमेर यादव व उसकी सगी चाची सम्भावली देवी पत्नी रामसरिखा यादव तथा गांव के अन्य ग्रामीण भी पहुचे गये युवक को देख कर युवक की माँ के गला रौध गये युवक ने अपनी माँ को माँ व चाची को चाची के रूप मे पहचान की परिजनो ने बताया की युवक 8, 9 वर्ष का था तभी से गायब है बहुत खोजबीन की गयी लेकिन कहीं पता नही चला तो हार थाक कर बैठ गये । अन्त मे पुलिस ने सुपुर्दनामा लिखकर परिजनो को सौप दिया पुत्र पाकर माता सहित पुरे परिजनो के चेहरे खिल गये । इन्सपेक्टर प्रवीण कुमार सिह ने बताया कि युवक के परिजनो से पुछ ताछ कर सही जानकारी मिलने पर सुपुर्दनामा लिखकर सौप दिया गया ।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments