Breaking News

Akhand Bharat

समारोह पूर्वक मनाया गया त्रिमूर्ति शिव जयंती


 

रेवती (बलिया ): महा शिव रात्रि के शुभ अवसर पर स्थानीय बस स्टैंड के पास शुक्रवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा रेवती के सौजन्य से त्रिमूर्ति शिव जयंती उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुवात  नगर पंचायत के समाजसेवी अभिज्ञान तिवारी ,अमित पांडेय , राजयोगिनी पुष्पा दीदी, राजयोगिनी समता दीदी,राजयोगी अजय भाई , अनिल सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तपश्चात पुष्पा दीदी ने अतिथियों के साथ परम पिता परमात्मा शिव का झंडा तोलन किया । इस दौरान समता दीदी ने उपस्थित लोगों को आपसी भाई चारा, प्रेम, घर घर में सुख शांति, समृद्धि के लिए शपथ ग्रहण कराया ।  

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजयोगिनी पुष्पा दीदी ने बताया की हम सभी को अपने अंतर मन को जगाने से  सुख शांति समृद्धि की प्राप्ति होगी।  वही अजय भाई ने बताया की हम सभी लोग शिव को मानते व पूजते है। राजयोगी समता दीदी ने आए हुए सभी अतिथियों व उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट किया। इस दौरान पुष्पा दीदी द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र  देकर समानित किया । इस मौके पर सुमित सिंह, राजू भाई, भोला भाई, हैप्पी, बी के सुशिला, शैल कुमारी, मुन्नी आदि अनेक भाई बहन मौजुद रहे।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments