Breaking News

Akhand Bharat

आबादी में मृत मवेशियों को फेकने से ग्रामीण व राहगीर परेशान, पुलिस से की शिकायत

 


हल्दी।स्थानीय चट्टी से गांव में जाने वाले मुख्य सड़क के समीप मृत मवेशियों को खुले में फेकने से भयंकर दुर्गंध आ रही है। जिसके चलते ग्रामीणों व राहगीरों को काफी समस्या हो रही है।जिसको लेकर लिखित शिकायत पुलिस से की गई है।

हल्दी के अलावा हांसनगर,उदवनछपरा,नेमछपरा जाने के लिए एकलौते रास्ते पर मृत मवेशियों को खुले में फेकने से ग्रामीण परेशान हैं। 25 से 30 हजार आबादी वाले रास्ते पर गोहिया के पास लोग मृत जानवरों को फेक देते हैं।जिसको लेकर हल्दी के माल्दह टोला निवासी बबलु बारी पुत्र ताड़क बारी ने इलाकाई पुलिस को लिखित शिकायती पत्र दिया है। अपने लिखित पत्रक में कहा है कि हमारे मुहल्ले के पास से एक नाला (गोहिया)बहता है जिसमें गांव के ही लोग अपने मरे हुए  जानवरो को खुले में फेक दे रहे हैं ।उससे उठने वाली दुर्गंध के कारण वहां रहने वाले व राहगीरों को काफी मुश्किल हो रहा है और संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका है। मालदह टोला के लोगों ने सम्बंधित अधिकारियो का ध्यान आकृष्ट किया है ।

रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments