Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शहीदी दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन


 

मनियर,बलिया।शहीदी दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को स्थानीय आदर्श नगर पंचायत में स्थित शिव मंदिर चंदूपाकड़ के प्रांगण में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। लोगों के द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम को  डॉ.जगदीश रावत अखण्ड ने अपने संबोधन में कहा कि शहीदों के सपनों के अनुरूप भारत का निर्माण अभी नहीं हो पाया है। गरीबी भुखमरी,बेरोजगारी,महंगाई अशिक्षा आदि जैसे अनेकों समस्याएं सुरसा की तरह मुंह बाए खड़ी है।शहीदों के जलाए हुए क्रांति के दीप को जलाए रखना होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमरजीत मानवबंसी ने कहा कि देश में जाति एवं धर्म के नाम पर नफरत फैलाया जा रहा है, इस नफरत को मिटाना होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवजी यादव ने कहा कि सही अर्थों में अभी भारत आजाद नहीं हो पाया है। स्वतंत्र भारत में भी हमें परतंत्र बनाया जा रहा है। कार्यक्रम को सामाजिक न्याय मोर्चा के संयोजक दिनेश राजभर ने कहा लोकतंत्र पर  काले बादल मंडरा रहे हैं। नौजवानों को आगे आना होगा। गोष्ठी को नंद जी चौहान,कृष्णा कुमार, सुभाष जी,गरीबा राजभर, मोहन कुमार, रवि वर्मा, अरविंद वर्मा आदि ने संबोधित किया। बैठक में प्रमुख रूप से जहीर अहमद,प्रदीप कुमार श्रीवास्तव,अशोक चौहान,कमलेश गोंड़, अखिलेश सिंह, मुस्लिम हाशमी,अलाउद्दीन अंसारी, शिवजी पासवान,हरिन्द्र सिंह,संजय पासवान आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रामेश्वर राजभर एवं संचालन हरेंद्र आजाद ने किया।

रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments