सिकंदरपुर से आया किशोर गंगा नदी में डूबा
*ब्रेकिंग न्यूज*
-मुंडन संस्कार में शामिल होने आया था किशोर
बलिया। मुंडन संस्कार में शामिल होने आया किशोर बुधवार को गंगा में डूब गया। घटना के बाद जाल के सहारे किशोर की तलाश जारी है, समाचार लिखे जाने तक किशोर के शव पता नहीं चल सका था। उधर किशोर के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के डूहा बिहरा गांव निवासी मोहन यादव का 14 वर्षीय पुत्र शिवम यादव बुधवार को घर-परिवार के ही मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए बलिया शहर से सटे शिवरामपुर गंगा घाट पर आया था। नहाते वक्त शिवम गंगा की लहरों में खो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जाल के सहारे शिवम की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल सकीं है।घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, यदि जल पुलिस या NDRF टीम पहुंची होती तो किशोर की तलाश हो गई होती।
रिपोर्ट त्र्यंबक पांडेय गांधी
No comments