Breaking News

Akhand Bharat

चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन देवी मंदिरो में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता



 

रेवती (बलिया):चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन गायघाट स्थित सुप्रसिद्ध मां पचरूखा देवी, शोभनाथपुर में शोभनथही माता तथा नगर के भटवलिया में स्थापित काली माता के मंदिर में सुबह से दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। 

मंदिर परिसर के आस पास पूजन सामग्री, पारचून, खिलौने, मिष्ठान की दुकान सजने से पूरा क्षेत्र मेला सदृश्य गुलजार रहा।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments