Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

लोक आस्था के महानपर्व छठ मे व्रतियों ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य.




 

जलालपुर| प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवो मे चैती छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को सूप मे नारियल, केला , मौसमी फल ,ठेकुआ लेकर   अर्घ देकर पूजा अर्चना की।प्रखंड क्षेत्र के देवरिया, अनवल  बसडीलॎ ,कोपा, सम्होता ,मुसेहरी. बनकटा,  हसुलाही धेनुकी  ,कुमना, साधपुर बल्ली. गम्हरिया, भटकेसरी,विष्णुपुरा मिश्रवालिया, जलालपुर पोखरा  के घाटों पर   व्रतियों ने सोमवार की संध्या  अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य  दिया। वहीं पुरोहितों ने सुकन्या और सर्याती राजा की कहानी सुना छठी मईया की महिमा को बताया।बाद मे छठी व्रतियों ने कोसी भराई की और छठी मईया के गीतो को गाया।इस प्रकार रात्रि जागरण करते हुए सभी व्रती मंगलवार को उदीयमान भास्कर को अर्घ्य देंगे ।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments