Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दो दिन से धरने पर बैठे भाकपा माले कार्यकर्ताओ का धारना अधिकारियो के अश्वासन पर समाप्त


  


मनियर  बलिया । बिजली विभाग के खिलाफ अपनी विभिन्न मांगो को  लेकर भाकपा माले द्वारा घेरा डालो डेरा डालो के तहत  दुसरे दीन मंगलवार को भी  विद्युत उपकेंद्र मनियर धारना जारी रहा  धरना स्थल पर पहुचे  नायब तहसीलदार बांसडीह सुधांशु शेखर व एसडीओ मनियर आरके यादव को 12 सूत्रीय ज्ञापन सौंपने के बाद धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया। भाकपा माले नेताओं की मांग  पर अधिकारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि 5 अप्रैल को विद्युत उपकेंद्र मनियर पर उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक कर उपभोक्ताओं की समस्याओं पर विचार विमर्श कर निदान किया जाएगा। तब जाकर धरना प्रदर्शन तब तक के लिए स्थगित किया गया।  भाकपा माले नेता श्री राम चौधरी की मांग थी कि दिल्ली व पंजाब की तरह उत्तर प्रदेश में 3 सौ यूनिट मुफ्त बिजली, गरीब मजदूर परिवार का पुराना बिल माफ हो, उपभोक्ताओं पर हुए फर्जी मुकदमा वापस हो, भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों को चिन्हित कर तत्काल हटाया जाए, वार्ड नं 1 व 14 में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाए, बिजली चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली बंद हो, चेकिंग में कांटे गए केबिल वापस हो, बिना मीटर रीडिंग किये बिजली बिल भेजना बंद हो, खराब मीटर बदला जाए, जर्जर खंभे व तार बदले जाए, जले ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर वसूली बंद हो, कैंप लगाकर नए कनेक्शन देने व नया कनेक्शन पर लगने वाली धनराशि सार्वजनिक किया जाए। इस मौके पर इंस्पेक्टर मनियर प्रवीण कुमार सिंह,  जेई कैलाश राव, बसंत कुमार उर्फ मुन्नी सिंह, वशिष्ठ राजभर, मिंटू सिंह, जगदीश प्रसाद रावत, दिनेश राजभर रहे।


रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments