ट्रेन की चपेट में आने से कक्षा चार की छात्रा की हुई मौत
रेवती ( बलिया):शुक्रवार की सुबह नौ बजे डाऊन बलिया सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से क्षेत्र के बिसुनपुरा ग्राम सभा निवासी स्व. दशरथ राजभर की कक्षा चार की छात्रा गुड़िया की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना की खबर लगते ही पूरे परिजनों में कोहराम मच गया ।
गुड़िया कंपोजिट विद्यालय कुआंपीपर में कक्षा चार में पढ़ती है। शुक्रवार को स्कूल जाते समय नये दूसरे रेलवे ट्रैक पार करते समय अचानक ट्रेन की चपेट में आ गई। मृतक छात्रा दो भाई व दो बहन में सबसे छोटी हैं। पिता की दो वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। माता कुसुम देवी, बहन निर्मला, भाई गोलू व मंटू के रूदन से आस पास के लोगों की आंखें नम हो जा रही थी।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments