Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पांच हजार की आबादी वाले ग्राम पंचायत में नही है कोई सरकारी विद्यालय



रेवती (बलिया):स्थानीय ब्लाक के ग्राम पंचायत भैसहां में एक भी सरकारी विद्यालय नहीं है। इस ग्राम पंचायत में उमती, मरौटी व भिसिया तीन गांव / पुरवें शामिल हैं। जिसकी आबादी लगभग पांच हजार है। गांव के बच्चें यहां से रेवती , छपरासारिव व दतहा पढ़ने जाते है ।

 भैसहा के प्रधान मुन्ना राजभर ने मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी तथा संबंधित अधिकारी को पत्र प्रेषित कर गांव में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय स्थापित कराने की मांग की है।

इस बावत ग्राम पंचायत की बैठक में पारित प्रस्ताव की छाया प्रति भी प्रेषित की है। अपने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि सरयू नदी विलिन होने से कई गांवों के कटान पीडित लोग भी  इस गांव में बस गए है। गांव से स्कूल की दूरी अधिक होने के कारण 6 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चो को शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है।




रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments