Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चल रही थी सगाई की रस्म शोहदों ने बिगाड़ा माहौल


 



बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र में रविवार को सहतवार रेवती मार्ग पर स्थित एक उत्सव वाटिका में सगाई के रस्म के दौरान मारपीट और हवाई फायरिंग से भगदड़ मच गई । इस बारे में पीड़ित द्वारा सहतवार थाने में 6 नामजद व  15 - 20  अज्ञात लोगों पर सहतवार थाने में तहरीर दी गई है पुलिस तहरीर लेकर छानबीन शुरू कर दी । सुचना मिलते ही मौके पर सीओ बांसडीह एस ओ सहतवार मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।

    सहतवार थाना क्षेत्र के दतौली निवासी एक व्यक्ति  ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि हमारे लड़की का सगाई का कार्यक्रम सहतवार रेवती मार्ग पर स्थित ममता उत्सव वाटिका में चल रहा था। इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर ममता उत्सव वाटिका बगल के ही कुछ लड़के 15 - 20 अज्ञात लड़कों के साथ लाठी डंडे व कट्टे के साथ आकर मारपीट करने लगे। उस समय हमारा लड़का सगाई के कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत कर रहा था।  वह अंदर भागकर किसी तरह जान बचाया । वही हमारे रिश्तेदार समझा-बुझाकर उन लोगों को किसी तरह बाहर किया। इसी बीच एक लड़के ने मेरे को लक्ष्य कर फायरिंग कर दिया। संयोग से मैं बच गया। इस बारे में सहतवार थानाध्यक्ष से पूछे जाने पर बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कर कार्रवाई की जायेगी।


रिपोर्ट  बलिया डेस्क

No comments