Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नगवा में लगी भीषण आग ग्यारह रिहायशी झोपडी , लाखो के सामान सहित चार मवेशी जल कर राख



 


दुबहर । क्षेत्र के नगवा गांव में मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग में चार गाय जलकर मर गई तथा एक महिला भी गंभीर रूप से झुलस गई । ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत नगवा में मंगलवार की दोपहर लगभग 2 बजे अवधेश यादव के घर से निकली चिंगारी ने देखते ही देखते विकराल आग का रूप धारण कर लिया । जिसमें अवधेश यादव की दो रिहायशी झोपड़ी के अलावा एक मैजिक टेंपो व अनाज सहित घर की कई आवश्यक सामान जलकर राख हो गए । वही भोला यादव की दो झोपड़ी तथा उसमें रखा चौकी चारपाई कपड़ा बर्तन अनाज आदि जल गया जबकि भोला यादव तथा उसके बड़े भाई सिंटू का तिलक आज ही के दिन शाम को होना तय है,बब्बन यादव की दो झोपड़ी के अलावा उनका भी दैनिक उपयोग का सारा सामान और साइकिल जल गया।  रामाशंकर यादव की तीन झोपड़ी में दो गाय चारपाई एवं दैनिक उपयोग का सारा सामान जल गया।  मनीष यादव की दो झोपड़ी में दो गाय ,भूसा अनाज आदि सामान जलकर राख हो गया । अपनी गाय को बचाने के चक्कर में रमाशंकर की पत्नि शिव कुमारी देवी पूरी तरह झुलस गई जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया । जहां वह खतरे से बाहर बताई जा रही हैं ।  ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया । वही सूचना पाकर मौके पर पहुचे दुबहर थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा ने अपने दल बल के साथ आग को बुझाने में काफी मदद की । लगभग आधा घंटा देर से पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने भी आग बुझाने में मदद की । इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पिंटू जावेद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भुनेश्वर पासवान आदि ने लेखपाल को सूचित कर इन गरीब परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की ।

रिपोर्ट:- नितेश पाठक

No comments