Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पहली जून से शुरू होगा अंग्रेजी ग्रामर का नि: शुल्क शिक्षण'


 '


बलिया। पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी कुंवर सिंह इण्टर कालेज में,पहली जून से यू पी बोर्ड के विद्यालयों में पढ़ने वाले आर्थिक रूप से कमज़ोर बालकों-बालिकाओं के लिए ग्रीष्मावकाश के दौरान नि:शुल्क अंग्रेजी ग्रामर की कक्षाएं शुरू हो रही हैं। यह जानकारी वर्तमान में उक्त कालेज के प्रधानाचार्य और अंग्रेजी के शिक्षक शशि कुमार सिंह 'प्रेमदेव' ने दी है। उन्होंने आस-पास के किसी भी हिन्दी माध्यम के विद्यालय में अध्ययनरत् अंग्रेजी सीखने के इच्छुक ऐसे  विद्यार्थियों को आगामी एक जून को सुबह आठ बजे अपने- अपने पहचान-पत्र की छायाप्रति के साथ पहुंचकर उक्त रेमेडियल कक्षाओं में नामांकन कराने का आह्वान किया है। इसके लिए उन्हें कोई फीस नहीं देनी होगी। उन्होंने आम नागरिकों से भी आग्रह किया है कि वे अधिकाधिक संख्या में ऐसे विद्यार्थियों को उक्त 'समर-कैम्प' से जुड़ने के लिए प्रेरित करें। बताते चलें कि जनपद के जाने-माने कवि श्री प्रेमदेव स्वयं हर वर्ष गर्मियों की छुट्टियों में सुविधाविहीन किशोर वय विद्यार्थियों को, सरलतम ढंग से अंग्रेजी ग्रामर सिखाते हैं और अब तक सैकड़ों युवा इससे लाभान्वित हो चुके हैं । अधिक जानकारी के लिए इच्छुक विद्यार्थी या उनके अभिभावक शशि प्रेमदेव के मोबाइल नंबर 9415830025 पर संपर्क कर सकते हैं ।



रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी 

No comments