Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ब्लाक स्तरीय पेयजल एवं स्वच्छता कार्यशाला आयोजित




हल्दी।राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलपुर्ति विभाग के द्वारा नामित संस्था प्योर लाइफ  द्वारा विकास खण्ड बेलहरी के डवाकारा हाल में शनिवार को  ब्लाक स्तरीय पेयजल एवं स्वच्छता सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किया।कार्यशाला का आयोजन सहायक खण्ड विकास अधिकारी  बलिराम मौर्या  के द्वारा गांधीजी के फोटो पर पुष्प अर्पित कर शुभारम्भ किया गया।प्योर लाइफ संस्था के डीपीसी अशरफ सिद्दकी ने बताया कि राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन उत्तर प्रदेश जल मिशन नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलपुर्ति विभाग  द्वारा नामित हमारी संस्था प्रत्येक राजस्व ग्राम पंचायतों में कार्यशाला एवं बैठक कर जल जांच करके और स्वच्छता सर्वेक्षण कर गांव के लोगों को जन-जागरूकता अभियान के तहत जागरूक किया जायगा। वहीं सहायक खण्ड विकास अधिकारी बलिराम मौर्या द्वारा टीम को हरी झंडी दिखाकर ब्लाक से ग्राम पंचायतों के लिए रवाना किया गया। ब्लाक कार्य शाला में मुख्य रूप से प्योर संस्था के पकंज गुप्ता,एडीपीसी अरबिन्द कुमार मिश्रा अनिकेत जी,विनय सिंह, उपेन्द्र कुमार, रामदयाल,राजनारायण सहित आगंनबाड़ी कार्यकर्ती एवं ब्लाक के कर्मचारी उपास्थित रहे।

रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments