सुल्तानपुर में सरयू में डूबे दूसरे बालक का शव रत्तिछपरा ढाला के समीप नदी किनारे मिला
रेवती (बलिया) स्थानीय पुलिस ने शनिवार की सुबह रत्तिछपरा ढाला के समीप सरयू नदी से बुधवार के दिन सुल्तानपुर में नदी में डूबे दूसरे 13 वर्षीय बालक रवि का शव बरामद कर लिया।
बताया जाता है कि सुल्तानपुर गांव निवासी सतीश,गुड्डू,शत्रुध्न, शव की तलाश में निकले थे। इसी बीच रत्तिछपरा ढाला के समीप मोनो धोबी मछली पकड़ने के लिए नदी में वंशी लगाया था। सुल्तानपुर से बहता हुआ शव मोनो धोबी के वंशी में फंस गया। शव मिलने की सूचना पर तटवर्ती लोगों की मौक़े पर भीड़ लग गई। इसकी सूचना रेवती थाने को दी गयी। सूचना पाकर एसआई धर्मेंद्र दत्त ने शव को पानी से बाहर निकलवा कर मृतक के पिता विश्वकर्मा को बुला कर शव की शिनाख्त कराया। शव देखने के बाद पिता फफक फफक को रोते हुए बताया कि विशाल और रवि बुधवार के दिन नदी में स्नान के लिए कूदे फिर वापस नही दिखे।विशाल का शव शुक्रवार को बरामद करने के बाद रवि की तलाश जारी थी। शव का पंचनामा करने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
पुनीत केशरी
No comments