बलिया के समस्त दिव्यांगजनों को चार प्रकार की मिलेगी वित्तीय सहायता
बलिया। जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित करते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए0के0 गौतम ने बताया हैं कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा राज्य निधि मद से दिव्यांगजनों को वित्तीय सहायता प्रदान किये जाने हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। राज्य निधि से वित्तीय सहायता प्रदान किये जाने हेतु शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देर्शों में दिव्यांगजन के हितार्थ निम्न 04 प्रकार के वित्तीय सहायता प्राविधानित है। जनपद के दिव्यांगजन द्वारा बनाये गये चित्रों, हस्तकला आदि सहित उत्पादों को प्रदर्शित करने हेतु प्रदर्शनी एवं कार्यशालाओं हेतु धनराशि सहायता के रूप में उपलब्ध कराना।
जनपद के दिव्यांगजन जिनका खेल/ललित कला/संगीत/नृत्य/फिल्म/थियेटर/साहित्य जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हो, उन्हें राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय आयोजनों में प्रतिभाग
किये जाने एवं खेल आयोजन हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना। दैनिक जीवन के गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए बैंच मार्क दिव्यांगता के व्यक्तियों को उच्च सहायता वाले उपकरण (High support need instrument) क्रय हेतु वित्तीय
सहायता उपलब्ध कराना। उ0प्र0 के दिव्यांगजन जो गम्भीर बीमारियों यथा-कैंसर, थैलीसीमिया, प्लास्टिक एनीमिया, बहुस्केलोरोसिस से ग्रसित हो अथवा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित न हों, को चिकित्सा हेतु वित्तीय सहायता। विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र प्राप्ति हेतु किसी भी कार्य
दिवस में कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन, बलिया से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।
By Dhiraj Singh
 
 

 

 
 
 
 
 
 
 
No comments