Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हर रविवार मच्छर पर वार, खत्म करेंगे डेंगू, मलेरिया बुखार



बलिया : डेंगू बीमारी को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रयास तेज कर दिए हैं। जिला स्तर पर जिला अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए 10 बेड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 5 बेड एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 2 बेड आरक्षित कर दिया गया है। साथ ही जलजमाव वाले स्थलों पर एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) सुनील कुमार यादव ने हनुमानगंज ब्लाक के देवकली गांव में विशेष संचारी रोग अभियान की प्रगति का पर्यवेक्षण किया। साथ ही डेंगू एवं अन्य संचारी रोगों से बचाव के प्रति लोगो को जागरूक किया।

 जिला मलेरिया अधिकारी  ने बताया कि 2019 में 123 डेंगू के मरीज, 2020 में 20 डेंगू के मरीज, 2021 में 99 डेंगू के मरीज, 2022 में 199 डेंगू के मरीज एवं 2023 मे जनवरी से अब तक 2 डेंगू के मरीज मिले है। 2019 से अब तक डेंगू से किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि यह बीमारी एडीज़ मच्छर के काटने से होती है। मच्छर के काटने के 5-6 दिन बाद डेंगू के लक्षण दिखाई देने लग जाते हैं। डेंगू के प्रमुख लक्षणों में ‘हड्डियों का दर्द’ भी शामिल है। इस कारण से डेंगू को हड्डी तोड़ बुखार भी कहते हैं। उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में एडीज़ मच्छरों को पनपने के लिए भरपूर पानी मिलता है। इसलिए डेंगू, खासतौर पर बारिश के मौसम के दौरान और बाद में होता है। उन्होंने बताया कि इससे डरने की जरूरत नहीं है। बल्कि लोगों को सावधान और जागरूक रहने की आवश्यकता है। त्वचा पर चकत्ते, तेज सिर दर्द, पीठ दर्द,आंखों में दर्द, तेज़ बुखार, मसूड़ों से खून बहना, नाक से खून बहना, जोड़ों में दर्द, उल्टी, दस्त आदि डेंगू के प्रमुख लक्षण हैं।

 *डेंगू मच्छर से बचाव:-* 

जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि दिन के समय मच्छरों को दूर रखने वाली क्रीम लगाएँ। पूरे शरीर को ढक कर रखने वाले कपड़े पहनें। घर के अंदर और आस-पास सफाई रखें। कूलर, गमले और टायर आदि में पानी न भरने दें और इन जगहों पर कैरोसीन तेल या मच्छर भगाने का पाउडर छिड़कर रखें। पानी की टंकियों को सही तरीके से ढंक कर रखें। खिड़की और दरवाजों में जाली लगवाएं।

 *डेंगू रोग से बचाव:-* 

जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि कोई भी बुखार डेंगू हो सकता है अतः बुखार की स्थिति मे तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य  केंद्र में जाकर जांच व इलाज कराएं बुखार में देरी आप पर भारी पड़ सकती है। डेंगू होने पर अधिक से अधिक तरल पदार्थ ( नारियल पानी, फलों का जूस, दाल का पानी, छाछ, दूध और ओआरएस का घोल) का सेवन करें, दर्द निवारक दवा अपने से न लें, पूरी तरह से आराम करें ,झोलाछाप डॉक्टर से इलाज ना कराएं,नजदीकी प्राथमिक/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क स्थापित कर अपनी जांच एवं इलाज कराएं।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की जनपद स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय रैपिड रेस्पांन्स टीम के जरिये निरोधात्मक कार्यवाही के साथ जनजागरूकता, स्वास्थ्य शिक्षा, सोर्स रिडक्शन, ज्वर पीड़ित मरीजों के रक्त नमूनों की जाँच,  नालियों में लार्वी साइडल का छिड़काव किया जा रहा है। डेंगू का पता लगाने के लिए एलाइजा जांच बेहद जरूरी है जिससे डेंगू की पहचान होती है। एलाइजा जांच  सदर अस्पताल के सेंटिनल लैब में उपलब्ध है।



By : Dhiraj Singh

No comments