नाबालिग बालिका से दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार
लखनऊ : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में छह वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ पड़ोस के 35 वर्षीय युवक द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।घटना शनिवार शाम की है, जब बालिका गांव में खेल रही थी। आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर अपने कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। बालिका ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिवार ने मुगलसराय कोतवाली में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया।मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
By- Dhiraj Singh
No comments