ताजिया जुलूस में बेकाबू कार ने मचाया कोहराम, पीआरडी जवान समेत दो घायल, एसओ बचे
सोनभद्र : मुहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान रविवार को बभनी तिराहे पर एक बेकाबू इनोवा कार ने जुलूस में शामिल ग्यासुद्दीन (55) और शिवरतन (52) को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों घायल हो गए। हादसे में बभनी एसओ कमलेश पाल बाल-बाल बचे। कार चालक मौके से फरार हो गया। घायलों को बभनी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।बभनी बाजार में ताजिया जुलूस के दौरान छत्तीसगढ़ की ओर से तेज गति से आ रही कार ने दोनों को चपेट में लिया। शिवरतन, जो पीआरडी जवान है, कारीडांड ड्यूटी के लिए जा रहा था। चालक के फरार होने पर गुस्साए लोगों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया, जिससे छत्तीसगढ़-मुर्धवा मार्ग पर कुछ देर के लिए आवागमन प्रभावित हुआ। एसओ के समझाने पर स्थिति नियंत्रित हुई।सीओ दुद्धी राजेश कुमार राय मौके पर पहुंचे। एएसपी टीएन त्रिपाठी ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है, वाहन की तलाश जारी है और क्षेत्र में शांति कायम है।
By- Dhiraj Singh
No comments