तमन्ना बनी तनु मौर्य, महादेव मंदिर में रचाई शादी
आजमगढ़ : फूलपुर तहसील के रम्मौपुर गांव की तमन्ना ने अपने प्रेमी चंदन मौर्य के साथ झारखंड महादेव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। तमन्ना ने अपना नाम बदलकर तनु मौर्य रख लिया।रम्मौपुर निवासी तमन्ना, पुत्री अनवर अहमद, और चंदन मौर्य, पुत्र शेषनाथ मौर्य, पिछले तीन साल से प्रेम संबंध में थे। एक साल पहले दोनों ने भागकर कोर्ट मैरिज कर ली थी। 30 मई को दोनों फिर घर से फरार हो गए, जिसके बाद तमन्ना के परिजनों ने दीदारगंज थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने 1 जुलाई को प्रेमी युगल को बरामद कर लिया। कोर्ट मैरिज के दस्तावेज दिखाने पर पुलिस ने दोनों परिवारों को शांति बनाए रखने के लिए पाबंद किया, क्योंकि दोनों बालिग हैं।शनिवार को तमन्ना ने हिंदू धर्म अपनाते हुए मकसुदिया के प्राचीन शिव मंदिर में चंदन के साथ शादी रचाई। शादी में लड़की पक्ष से कोई शामिल नहीं हुआ। दीदारगंज थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच पहले विवाद हुआ था, जिसके बाद शांति भंग में चालान किया गया। यह प्रेम कहानी क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बनी हुई है।
By- Dhiraj Singh
No comments