बलिया में चली गोली थानाध्यक्ष को एसपी ने किया लाइन हाजिर, उपनिरीक्षक व आरक्षी निलंबित
बलिया। बलिया में चली गोली थानाध्यक्ष को एसपी ने किया लाइन हाजिर, उपनिरीक्षक व आरक्षी निलंबित। रविवार की रात करीब 11 बजे रेवती कस्बा स्थित कर्बला से ताजिए को दफना कर लौटते वक्त थाना अंतर्गत खरिका गांव निवासी साधु यादव के मकान के पास हुई गोलीकांड मामले में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने प्रथम दृष्टया ड्यूटी में लगे रेवती थाने के उप निरीक्षक जितेन्द्र पांडेय एवं आरक्षी आनन्द कुमार को ड्यूटी में घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। वही थानाध्यक्ष रेवती प्रशान्त कुमार चौधरी को पर्यवेक्षण में शिथिलता बरतने और अधिकारियों को सूचना नहीं देने के कारण तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही प्रकरण की विस्तृत जांच क्षेत्राधिकारी सदर को सौपी गई है। बता दे कि रेवती अन्तर्गत खरिका में ताजिया ले जाते समय साधू यादव के घर के सामने बिजली के तार हटाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसे पुलिस द्वारा शांत करा दिया गया था। कर्बला से वापस लौटते वक्त मारपीट व गोली चली। जिसमें मुस्लिम पक्ष के इंतजार पुत्र मो अनवर, नौशाद अंसारी पुत्र सहाबुद्दीन अंसारी, अर्श पुत्र बब्लू अंसारी एवं टीपू अंसारी घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने परिजनों के तहरीर पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के गठित टीम दबिश दे रही है।
By- Dhiraj Singh
No comments