संजय कुमार ने रेवती थाना के नवागन्तुक थानाध्यक्ष का किया कार्यभार ग्रहण
रेवती (बलिया)। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग बलिया मुख्यालय से स्थानांतरित होकर आए संजय कुमार ने नवांगतुक थानाध्यक्ष रेवती का कार्यभार ग्रहण कर लिया।
परसिया गांव के बिंद व यादव बस्ती में रविवार की रात बिजली के तार काटने को लेकर यादव व मुस्लिम युवकों के बीच कहासुनी तथा मारपीट के दौरान हुई फायरिंग में गोली लगने से दो तथा लाठी डंडे से दो ,मुस्लिम पक्ष के चार युवक घायल हो गए थे। घटना को संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने तत्कालिक प्रभाव से थानाध्यक्ष प्रशान्त चौधरी को शिथिलता बरतने के आरोप में लाईन हाजिर तथा लापरवाही बरतने के चलते थाना के उप निरीक्षक जितेन्द्र पांडेय व आरक्षी आनंद कुमार को निलंबित कर दिया गया था।
पुनीत केशरी
No comments