18 वीं पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को दी गई श्रद्धांजलि
रेवती (बलिया) । दूजा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रजौली सहतवार के प्रांगण में जननायक चन्द्रशेखर की 18 वीं पुण्यतिथि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा.पंकज कुमार सिंह एवं इंटर कालेज रेवती के प्रधानाचार्य अनिरुद्ध सिंह द्वारा चन्द्रशेखर के फोटो प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि दी गई। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण ,छात्रों और गणमान्य ग्रामीणों ने पुष्पांजलि के साथ अपनी श्रद्धा प्रकट की।
अनिरुद्ध सिंह ने अपने संबोधन कहा कि चन्द्रशेखर जी का जीवन भारत की लोकतांत्रिक राजनीति का एक उज्ज्वल अध्याय है। वे उन विरले नेताओं में से थे, जिन्होंने कभी अपने मूल्यों और सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।
उन्हें हम सब "युवा तुर्क" के नाम से भी जानते थे। केशव सिंह, राजेश कुमार सिंह, डा. जयप्रकाश सिंह, अजीत कुमार यादव, अनूप गुप्ता ,अवधेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments