Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

18 वी पुण्यतिथि पर याद किये गये पुर्व प्रधानमंत्री स्व0 चंद्रशेखर जी



मनियर, बलिया । पूर्व प्रधानमंत्री जननायक स्वर्गीय चंद्रशेखर जी की 18 वीं पुण्यतिथि  मनियर इंटर कॉलेज में बने स्वर्गीय गीता सिंह सभागार में मंगलवार को मनाया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तत्कालीन सांसद स्व0 चंद्रशेखर जी के प्रतिनिधि व मनियर इंटर कॉलेज के प्रबंधक कमलेश कुमार सिंह ने स्वर्गीय चंद्रशेखर जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि चंद्रशेखर जी कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किये। वह राष्ट्रीय मुद्दे पर बेबाक बोला करते थे। आज उनकी कमी राजनीति में देखने को मिलती है ।चंद्रशेखर जी दूरदर्शी सोंच के राजनेता थे । जब वह बोलते थे तो  संसद शांत होकर उनकी आवाज को सुनता था। मैं उन्हें सच्ची श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। अन्य वक्ताओं ने भी स्वर्गीय चंद्रशेखर जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व का बखान करते हुए कहा कि चंद्रशेखर जी पहले ऐसे नेता है जिन्होंने राजनीति में कोई पद नहीं लिया और सीधे प्रधानमंत्री के पद पर पहुंचे। वह राष्ट्रवादी चिंतक तथा संकल्प के धनी थे ।जन कल्याण की प्रतिबद्धता उनमें कूट-कूट कर भरी थी। वह राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते थे। विचार रखने वालों में प्रमुख रूप से कमलेश कुमार सिंह ,भाजपा नेता देवेंद्र नाथ त्रिपाठी, पूर्व प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह, श्रीनिवास मिश्र ,युवा नेता गोपाल जी, रविंद्र कुमार हट्ठी, कमलेश कुमार उपाध्याय, ओम प्रकाश सिंह, मेजर हरेंद्र सिंह, गोपाल सोनी, विजय प्रकाश गुप्ता, योगेंद्र सिंह, सुधा तिवारी सहित मनियर इंटर कॉलेज के छात्र/छात्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य संजीव कुमार शुक्ला एवं संचालन युवा संगठन के अध्यक्ष गोपाल जी ने किया।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments