भाई से मांगा संपत्ति में हिस्सा तो भाई ने जमकर की पिटाई, एफआईआर दर्ज
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के प्रसाद छपरा गांव निवासी उमेश साह ने अपने बड़े भाई नरेन्द्र साह पर मारपीट करने व सम्पत्ति में हिस्सा नही देने की प्राथमिकी रविवार को बैरिया थाने में दर्ज कराई । उमेश साह अपने पत्नी बेबी कुमारी बड़े भाई नरेंद्र साह व भाभी रीता देवी से अलग रहना चाहता है बंटवारा को लेकर शनिवार को दोनो भाइयों में विवाद हो गया जिसमें उमेश साह घायल हो गया।
उमेश साह के तहरीर पर बैरिया पुलिस ने धारा 115 (2), 352 और 351 (3) बी. एन. एस. के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है।
By- Dhiraj Singh
No comments