महिला को चचेरे भाई से जान को खतरा पुलिस दर्ज किया मुकदमा
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के सिताबदियारा गांव निवासी विभा सिंह पत्नी राजकुमार सिंह ने अपने चचेरे भाई निवासी गोंहिया छपरा रामाधार सिंह के पुत्र छोटू सिंह पर अपने व अपने पति के लिए जान पर खतरा बताकर बैरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। विभा सिंह का कहना है कि एक साल से वह अपने मायके में गोंहिया छपरा रहती हैं जहाँ उनके चचेरे भाई छोटू सिंह उनसे व उनके पति राजकुमार सिंह से आये दिन मारपीट करता है और हत्या कराने की धमकी देता है।
एसएचओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ धारा 115 (2), 352 व 351(3) बी. एन. एस. के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
By- Dhiraj Singh
No comments