पत्नी ने शराब के लिए पैसे नहीं दिए, पति ने चाकू घोंपकर की हत्या
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजानशहीद गांव में सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। नशे की लत में चूर पति नूरे आलम ने शराब के लिए पत्नी रोशन (40) से पैसे मांगे। पत्नी के इंकार करने पर गुस्साए पति ने धारदार चाकू से रोशन के सीने में वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।पड़ोसियों के मुताबिक, नूरे आलम मुंबई में रहता था और चार दिन पहले मुहर्रम के लिए गांव आया था। वह शराब का आदी था और अक्सर पत्नी से पैसे मांगता था। सोमवार को पैसे न देने पर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद नूरे आलम ने यह खौफनाक कदम उठाया। घटना से परिवार में कोहराम मचा है और गांव में मातम छाया हुआ है। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।
By- Dhiraj Singh
No comments