लग्जरी कारों में 127 किलो गांजा तस्करी: ओडिशा से प्रयागराज तक फैला नेटवर्क, चार तस्कर गिरफ्तार
सोनभद्र। जिले में सोमवार को बभनी और म्योरपुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अंतरजनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दो लग्जरी कारों से 127 किलो गांजा, फर्जी नंबर प्लेट और मोबाइल बरामद किए। बरामद गांजे की कीमत करीब 25.54 लाख रुपये आंकी गई है।बभनी थाना प्रभारी कमलेश कुमार पाल की टीम ने रविवार रात नधिरा तिराहे पर एक औरा कार (प्रयागराज नंबर) को रोककर तलाशी ली, जिसमें 63.6 किलो गांजा मिला। कार सवार अविनाश कुमार यादव (सराय आलम, प्रयागराज) और रवि कुमार मौर्या (न्यू झूंसी) को गिरफ्तार किया गया। उधर, म्योरपुर थाना प्रभारी कमल नयन दुबे ने बघमंदवा जंगल में एक इनोवा कार से 64.1 किलो गांजा बरामद किया। इसमें सवार शक्ति कुमार गोस्वामी (विकास कॉलोनी, झूंसी) और प्रवीण कुमार (गुड्डू लॉज, झूंसी) को पकड़ा गया। कार से दो फर्जी नंबर प्लेट भी मिलीं।पूछताछ में तस्करों ने खुलासा किया कि वे ओडिशा के फुलवानी से गांजा लाकर प्रयागराज के झूंसी में ऋतिक पांडेय को सप्लाई करते थे। प्रत्येक खेप के लिए उन्हें 20 हजार रुपये मिलते थे। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए वे गाड़ियों की नंबर प्लेट बदलते थे। पुलिस ने ऋतिक पांडेय (प्रतापगढ़, पट्टी) और ओडिशा के जड्डू पतारा के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।एएसपी ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि दोनों मामले एक ही तस्करी नेटवर्क से जुड़े हैं। मुख्य सरगनाओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। जिले में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान और तेज होगा।
डेस्क
No comments