Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तीसरी नेत्र से लगाई जाएगी अपराध पर अंकुश

 



 मनियर बलिया ।मनियर पुलिस ने अनूठी पहल की  है। जन सहयोग से पुलिस ने प्रमुख चट्टी चौराहे पर 5 सीसीटीवी कैमरे लगवाए ।सभी कैमरे जनता के सहयोग से लगाए गए हैं।पुलिस का कहना है कि  इन कैमरों से अपराध पर अंकुश लगाया जाएगा। मनियर थाना प्रभारी मंतोष सिंह ने रविवार की शाम को मनियर बस स्टैंड पर 3 सीसीटीवी कैमरे लगवाए। वहीं मनियर खेजूरी मोड़ के नजदीक पेट्रोल पंप पर भी दो सीसीटीवी कैमरे लगवाए। थाना प्रभारी ने बताया कि इन कैमरों की मदद से आए दिन हो रही अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा। अक्सरर मोटरसाइकिल चोर चोरी करके  मोटरसाइकिल लेकर फरार होते हैं। इन कैमरों की मदद से उनकी पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। सभी कैमरे जनता के सहयोग से लगाए गए हैं ।इन कैमरों की मदद से अपराधियों पर नकेल कसने में काफी मदद मिलेगी ।इस दौरान प्रभारी मंतोष सिंह के अतिरिक्त मनियर थाने का स्टाफ, भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र नाथ त्रिपाठी टुनटुन सिंह , अजीत सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे ।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments