Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

1.11लाख की देशी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

 


मनियर, बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर अवैध शराब की तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे  अभियान के क्रम में  मनियर पुलिस ने एक अल्टो कार में लदी 46 पेटी 2070 शीशी  देशी शराब ( 414 लीटर) बरामद की है। बरामद शराब की कीमत करीब एक लाख ग्यारह हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को थानाध्यक्ष  मन्तोष कुमार  सिंह व उप निरीक्षक बीरबल यादव मय फोर्स पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दियरा टुकड़ा नं दो में राधे सिंह के डेरे के पास से नंबर प्लेट बदलकर एक अल्टो कार में अवैध देशी शराब लादकर बिहार ले जा रहे बैरिया थाना क्षेत्र के उदईछपरा निवासी जितेन्द्र यादव  को गिरफ्तार कर लिया व थाने लाये । वहीं गाड़ी में बैठा एक व्यक्ति पुलिस को देख भाग गया।

वहीं बरामद कार का भौतिक निरीक्षण में पाया गया कि वाहन का नंबर में भी छेड़छाड़ किया गया है।पुलिस के अनुसार  पूछताछ में गिरफ्तार  अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उक्त शराब हम लोग थाना खेजुरी अंतर्गत बालूपुर देशी शराब की दुकान से लेते हैं। तथा मिलकर शराब की तस्करी करते हैं। तथा भागने वाला व्यक्ति का नाम बैरिया थाना क्षेत्र के उदईछपरा निवासी 

गोलू यादव बताया।गिरफ्तार अभियुक्त को संबन्धित धारा मे चलान कर दिया ।  गिरफ्तार करने वाली  टीम में थानाध्यक्ष मन्तोष कुमार सिंह, बीरबल यादव कांस्टेबल अखिलेश यादव, महेन्द्र कुमार, संतोष कुमार रहे।

रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments