Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आजमगढ़ के विद्यालय में अध्यापक एवं प्रधानाचार्य को गिरफ्तार करने के विरोध सी.बी.एस.ई. स्कूल एसोसिएशन जनपद बलिया की बैठक संपन्न




बलिया : रविवार को सी.बी.एस.ई. स्कूल एसोसिएशन जनपद बलिया की बैठक संपन्न हुई, जिसमें जनपद की सी.बी.एस.ई. संबद्ध विद्यालयों के प्रबंधकगण  उपस्थित थे|| बैठक की शुरुआत  दुर्घटना में मृत बालिका को श्रद्धांजलि देकर की गई| घटना का विवरण देने के पश्चात अध्यक्ष ने संवेदना प्रकट की साथ ही साथ उक्त प्रकरण के कारण विद्यालय की प्रधान अध्यापिका एवं शिक्षक को गिरफ्तार करने पर रोष प्रकट किया गया | 

सचिव ने बताया कि इस गिरफ्तारी के कारण स्कूलों में प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक - शिक्षिकाओं में रोष व्याप्त है उन्होंने सरकार से छात्र एवं छात्राओं के लिए विद्यालय में क्या लेकर आना है इसके लिए दिशा निर्देश जारी करने का अनुरोध किया |

उपस्थित सभी विद्यालयों के मैनेजर ने गिरफ्तारी की निंदा की और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर दिनांक 8 अगस्त को यूपी में सभी विद्यालयों को सांकेतिक रूप से बंद करने का आवाहन किया|

दिनांक 8 अगस्त दिन मंगलवार को बलिया के सभी स्कूल आजमगढ़ के विद्यालय में अध्यापक एवं प्रधानाचार्य को गिरफ्तार करने के विरोध में बंद रहेंगे| शिक्षक एवं शिक्षिकाये शोक – संवेदना प्रकट करने के बाद शांतिपूर्ण रूप से काली पट्टी बांधकर विद्यालय में विरोध करेंगे| 

संघ के उपाध्यक्ष डी.एन. सिह  ने कहा कि हमारा संगठन भी इस गिरफ्तारी का विरोध करता है एवं दिनांक 8 अगस्त को सभी विद्यालयों को बंद कर विरोध प्रदर्शन में शामिल होगा| 

बैठक में डी.एन.सिह,मुरलीधर यादव, हर्ष श्रीवास्तव, अरूण सिह, जे.आर.मिस्र ,अनिल कुमार यादव, गेसी जान,शीला मिस्रा उपस्थित रहे|



By Dhiraj Singh

No comments