डीसीएम से भिड़ी रोडवेज बस, चालक की मौत
बलिया। फेफना थाना के वैना गांव के समीप सोमवार की देर शाम रोडवेज बस व डीसीएम की आमने सामने की टक्कर हो गई। इसमें डीसीएम चालक व्यासमणी निवासी छजना सीतापुर लखनऊ गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन के करीब यात्रियों चोटिल हो गए। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी राकेश रोहन सिंह ने चालक के परिजनों को खबर कर शव को पोस्मार्टम के लिए भेजवाया। उधर,बस में सवार सभी यात्री दूसरे वाहन से अपने गंतव्य को रवाना हो गए। रोडवेज चालक घटना के बाद फरार हो गया।
रोडवेज बस मऊ की सवारी लोड़ कर फेफना की तरफ जा रही थी। सामने से शहर की तरफ जा रहे डीसीएम ट्रक से आमने सामने की टक्कर हो गई। इसमें डीसीएम के सामने से परखच्चे उड़ गए, चालक केबिन में फंस गया। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से चालक को बाहर निकाल उपचार के लिए भेजवाया।
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान डीसीएम चालक की मौत हो गई। डीसीएम लखनऊ से सामान लोड़ कर बलिया शहर में जा रही थी।
By-Dhiraj Singh
.jpeg)


No comments