तस्करी के लिए बिहार जा रहे शराब के साथ तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलिया : उत्तर प्रदेश से बिहार ले जा रहे तस्करी के लिए अफसर चॉइस शराब को बैरिया पुलिस ने सुरेमनपुर मोड़ के पास से बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि रानीगंज से शराब खरीद कर अंकज कुमार राय निवासी मधुदाबाद थाना मोहद्दीनगर समस्तीपुर बिहार तस्करी के लिए बिहार ले जाने के चक्कर में है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए तस्कर को रोका गया। पूछताछ की गई तो उसके पास से अफसर चॉइस की 48 फ्रूटी बरामद हुई।शराब को बरामद करते हुए उक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
By- Dhiraj Singh
 
 
.jpeg)
.jpeg) 

 
 
 
 
 
 
 
No comments