Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अधमरी हालत में नव विवाहिता को ईलाज के लिए भेज गया जिला अस्पताल

  


 मनियर, बलिया । थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित गुदरी बाजार निवासी  सोनी देवी 23 वर्ष पत्नी संतोष चौहान को कथित तौर पर अधमरी हालत में मायके पक्ष के लोग बलिया जिला अस्पताल में इलाज हेतु बृहस्पतिवार की शायं लेकर गए । घटना बृहस्पतिवार के दिन करीब सायं 5:45 बजे की है ।मायके पक्ष द्वारा विवाहिता को मारपीट कर अधमरा करने का आरोप लगाया जा रहा है। विवाहिता की माता मीना देवी एवं पिता किशोर चौहान निवासी बंदा खेंवसर नजदीक राजा गांव खरौनी थाना कोतवाली बांसडीह ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी का पति संतोष चौहान पुत्र शिव शंकर चौहान निवासी गुदरी बाजार थाना मनियर जनपद बलिया ने मेरी पुत्री को बुरी तरह से मारा पीटा तथा मारते समय फोन पर कहा कि मैं मारपीट रहा हूं ।कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इसके बाद पड़ोस के किसी व्यक्ति ने हम लोगों को सूचना दिया कि आपकी बेटी की हालत खराब है। मऊ इलाज हेतु गए हैं ।इसके बाद हम लोग आए तो बेटी हमारी अधमरी अवस्था में मिली। हम लोग दवा इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल बलिया ले जा रहे हैं। बेटी की हालत ठीक नहीं है। विवाहिता के पिता ने बताया कि इसकी तहरीर मैं मनियर थाने को दिए हैं। विवाहिता की शादी 5 जून 2023 की को संतोष चौहान पुत्र शिव शंकर चौहान निवासी मनियर गुदरी बाजार थाना मनियर जनपद बलिया के साथ हुई थी। इस संदर्भ में पूछे जाने पर मनियर थाना प्रभारी मंतोष सिंह ने कहा कि लड़की के पिता के तरफ से तहरीर दी जा रही है ।तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments