प्रदेश स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के पदक विजेताओं का सम्मान समारोह
बलिया : प्रदेश स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में आजमगढ़ मंडल को तृतीय स्थान दिलाने वाले जिज्ञासा सिंह,राशि सिंह, करन हनी सोनी, करन सिंह, अनुराग भारती बृजेश भारती गोल्ड मेडल,स्वीटी, रंजीत राजभर, आकाश, दियांश, अभिषेक, अभिषेक कुमार भारती, सिल्वर मेडल तथा ब्रांज मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी सौम्या सिंह वैभव गुप्ता, आदर्श तिवारी, निशा भारती, अभिषेक गुप्ता अभिषेक कुमार,अजित राजभर,एवं सभी छात्र,छात्राओं को रमेश सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया तथा खेल प्रभारी अतुल कुमार तिवारी एवं प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव द्वारा आज जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर सम्मानित किया गया। तथा अपने सम्बोधन में कहा की हमारे देश की बेटियां हर जगह अपनी भागीदारी निभा रही है खेल कूद तथा शिक्षा लेकर वैज्ञानिक, पायलट बन कर हमारी देश की सेवा कर रही है इन सभी बेटियों पर आज हम सबको गर्व महसूस हो रहा है। अयोध्या में जाकर मेडल जीतकर आये इन सभी बालक बालिकाओं कों बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनायें दी।उपस्थित रहें अतुल कुमार तिवारी, प्रमोद श्रीवास्तव, जिलाक्रीड़ा सचिव दिनेश प्रसाद,संजय कुंवर, कुमारी करिश्मा, कराते प्रशिक्षक एल बी रावत ने बताया की आजमगढ़ मण्डल कों 6 गोल्ड मेडल 5 सिल्वर,7 कुल 18 पदक पाकर आजमगढ़ तृतीय स्थान रहा। लखनऊ मंडल प्रथम वाराणसी मंडल द्वितीय एवं तृतीय पर आजमगढ़ मण्डल रहा रहा।
आसिफ अली अंसारी शारीरिक शिक्षक राम सिहासन किसान इंटर कॉलेज दुबहर कृष्ण नंद जी मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया अनुज कुमार सिंह जनता इंटर कॉलेज नगरा,कमल यादव, नकुल रावत, मुकेश, मंगलेश आदि उपस्थिति रहें रहें।
By- Dhiraj Singh
 
 

 

 
 
 
 
 
 
 
No comments