ट्रक व शिफ्ट डिजायर से गाजा ले जा रहा एक तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने जेल भेजा
मनियर, बलिया ।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष मनियर मंतोष सिंह के नेतृत्व मे़ं पुलिस को बडी़ सफलता मिली ।
थानाध्यक्ष मनियर मंतोष सिंह व उ0नि0 बलजीत प्रसाद भारद्वाज ने मुखविर की सूचना पर अभियुक्त 1. राजकुमार प्रजापति पुत्र काशीनाथ प्रजापति निवासी उमरहा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 48 वर्ष (ट्रक चालक) को बहदुरा पुल के पास से गुरूवार को हिरासत में लिया गया । मनियर पुलिस के अनुसार स्विफ्ट डिजायर का चालक पुलिस देखकर स्विफ्ट डिजायर कार को तेजी से लेकर भागने लगा कि बहादुरा के पास कार पेड़ से टकरा गयी, जिसमें बैठे 02 लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । ट्रक चालक राजकुमार प्रजापति उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया व ट्रक तथा स्विफ्ट कार से कुल 03 बण्डल में कुल 32 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ । पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय को रवाना किया गया ।वही पुलिस को देख फरार हुए अभियुक्त-
1. नीरज राय पुत्र स्व0 निर्मल राय निवासी बनहरा थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया ।वही दुसरा अभियुक्त अन्य नाम पता अज्ञात की बरामदगी के लिए हाथ पांव मार रही है ।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 01 अदद मोबाईल, 03 अदद सिमकार्ड, 01 अदद निर्वाचन कार्ड,01 अदद ड्राईविंग लाईसेन्स, 01 अदद एटीएम बैंक आफ बड़ौदा पाया , गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में हे0कामनोज चौहान , रजनीश सिंह ,संजय कुशवाहा , पतिराम चौरसिया , संजीवनलाल यादव , आलोक कुमार
,चालक जगदीश पटेल इस संबन्ध में सी ओ बाँसडीह एस एन वैस ने बताया कि मुखविर की सुचना पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से एक अदद ट्रक, 01 अदद स्विफ्ट डिजायर कार से अवैध गांजा की बरामदगी किया गया गिरफ्तार अभियुक्त को संबधित धारा में चलान कर दिया गया ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments