Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अयोध्या से अक्षत कलश और निमंत्रण पत्र लेकर आया रथः स्वागत कर निकाला जुलूस,घर-घर जाकर किए जाएंगे वितरित




रतसर (बलिया) श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या से अक्षत कलश और निमंत्रण पत्र लेकर रसड़ा श्री नाथ बाबा मंदिर से चलकर स्थानीय नगर पंचायत में दोपहर बाद आए रथ का हिंदू संगठनों ने स्वागत कर जुलूस निकाला। अक्षत कलश के साथ निमंत्रण पत्र को घर घर पहुंचाया जाएगा। जिसमें प्राण प्रतिष्ठा के साथ अयोध्या दर्शनों के लिए निमंत्रण दिया जाएगा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक अनुज जी ने बताया कि अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और इसके बाद दर्शनों के लिए भारत में हर घर तक अक्षत कलश के साथ निमंत्रण पत्र दिए जाएंगें। 



इसके लिए स्थानीय स्तर पर अक्षत कलश और निमंत्रण पत्र लेकर रसड़ा से चिलकहर,गड़वार होते हुए दोपहर दो बजे स्थानीय नगर पंचायत पहुंचा। जुलूस दक्षिणी चट्टी से शुरू होकर, पकड़ी तर बाजार, डाकघर होते हुए गांधी आश्रम चौराहा पहुंचा जहां पर विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल,आरएसएस एवं भाजपा के सदस्यों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। इसके बाद रामलला के नारे लगाते हुए जहां रथ पर अयोध्या से आए अक्षत कलश,श्रीराम जन्म भूमि मंदिर चित्र और निमंत्रण पत्र राम भक्त टोलियों को सौंपा गया। ये टोलियां 1 से 10 जनवरी तक इन्हें वितरित करेगी। जिसमें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी को दर्शनों के लिए अयोध्या आने का न्योता दिया गया। इस अवसर पर देवानंद सिंह, शमशेर बहादुर सिंह,सतीश जी,विनय शंकर सिंह,उमेश सिंह,डा०अनूप जी,कौशल जी, मनोज सिंह, रवि सिंह,अशोक सिंह, पप्पु सिंह, आनन्द भारद्वाज,वेद प्रकाश,दीपक आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments